April 20, 2024

हरियाणा : क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर कांग्रेस के लीडर बनने जा रहे ?

हरियाणा (Haryana) की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस (Congress) की राज्य इकाई में जल्द ही नए अध्यक्ष की ताजपोशी की जानी है. इस पद के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी फ्रंट रेस में बने हुए हैं.

हरियाणा में लीडर बदलेगी कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाई कमान ने हरियाणा (Haryana) की पार्टी लीडरशिप में बदलाव का मन बना लिया है. इसे भांपते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने अपनी भागदौड़ तेज कर दी है.

कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से की मुलाकात

जानकारों के मुताबिक हाल में राज्य के पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में राहुल गांधी से मिला था. इस मुलाकात में पार्टी नेताओं ने उन्हें राज्य के हालात से अवगत कराया था. इस मीटिंग में राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को मिलजुलकर राज्य में पार्टी को ऊपर उठाने का निर्देश दिया था.

पार्टी नेताओं के बीच मतभेद दूर करने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक अंदरुनी फूट की वजह से कांग्रेस (Congress) को हाल में पंजाब असेंबली के चुनाव में बड़ी हार झेलनी पड़ी है. इसे देखते हुए पार्टी अब कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं दिख रही और वह राज्य के अपने सभी नेताओं के बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश कर रही है.

आम आदमी पार्टी के रूप में नई चुनौती भी सामने

हरियाणा (Haryana) में अब तक कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोक दल की सरकारें रही हैं. हालांकि वर्ष 2014 में बीजेपी राज्य की सरकार में आ गई और तब से वही काबिज है. वहीं आने वाले असेंबली चुनाव में कांग्रेस को इन पार्टियों के अलावा आम आदमी पार्टी के नए दल का भी सामना करना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैंपस में अगर मंदिर है तो मस्जिद भी होना चाहिए, लखनऊ में लगे पोस्टर
Next post उत्तर कोरिया करेगा परमाणु परीक्षण! अमेरिका ने भी उतारा जंगी जहाज
error: Content is protected !!