May 20, 2024

पटियाला में शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद, अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

पंजाब के पटियाला शहर में कल (शुक्रवार को) दो गुटों में जुलूस के दौरान झड़प हो गई. इस झड़प ने हिंसा का रूप ले लिया. हालात को कंट्रोल करने के लिए इलाके में भारी पुलिस की तैनाती की गई. हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने शहर में बंद का ऐलान किया है.

हिंदू संगठनों ने किया बंद का ऐलान

शिव सेना हिंदुस्तान, शिव सेना बाल ठाकरे और अन्य हिंदू संगठनों ने पटियाला में बंद का ऐलान किया है. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे काली देवी मंदिर के बाहर इकठ्ठे होंगे. बता दें कि शहर में रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था. जो सुबह 6 बजे हट गया है.

हिंदू नेता हरीश सिंगला हुए गिरफ्तार

इसके अलावा पटियाला पुलिस ने हिंदू नेता हरीश सिंगला को हिरासत में लिया है. पुलिस अभी इस मामले में पूछताछ कर सकती है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर मार्च निकालने में इसकी मंशा क्या थी, और गोली कहां से चली.

सीएम ने दिए जांच के निर्देश

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने Tweet करके पटियाला में हुई घटना पर DGP और सभी बड़े अधिकारियों की मीटिंग बुलाई. सीएम मान ने मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि एक भी दोषी को बख्शा न जाए. उन्होंने कहा कि पंजाब विरोधी ताकतों को किसी भी कीमत पर पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी. सूत्रों के हवाले से पटियाला हिंसा में इंटेलिजेंस फेलियर पर भगवंत मान ने अधिकारियों से नाराजगी भी जताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अर्चना के घर बनती है खास डिश, Krushna Abhishek ने किया खुलासा
Next post देश में बिजली की डिमांड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2 लाख मेगावॉट से ज्यादा की खपत
error: Content is protected !!