May 20, 2024

पर्स में कभी न रखें ये चीजें, नहीं तो देखते ही देखते हो जाएंगे गरीब!


नई दिल्ली. पैसे (Money) कमाने के लिए लोग बहुत मेहनत करते हैं, कई तरह के तरीके आजमाते हैं, फिर भी उनके पास पैसा टिकता नहीं है. महीना खत्‍म होने से पहले ही उनका पर्स (Purse) खाली हो जाता है. ऐसा होने के पीछे पर्स में पैसे रखने का गलत तरीका भी जिम्‍मेदार हो सकता है. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में घर-ऑफिस के वास्‍तु के अलावा हमारी रोजमर्रा के कामों को सही तरीके से करने के बारे में विस्‍तार से बताया गया है. इसके मुताबिक यदि पर्स में पैसे रखते समय कुछ खास बातों का ध्‍यान रखा जाए तो कभी भी अर्थिक तंगी (Financial Crunch) नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही धन की देवी मां लक्ष्‍मी (Goddes Lakshmi) की कृपा भी हमेशा बनी रहेगी.

इन बातों का रखें ध्‍यान 

– पर्स में कभी पुरानी रसीदें या बिल न रखें. ऐसा करना अशुभ होता है और पैसा टिकता नहीं है. बिल-रसीदों को अलग रखें.

– पर्स में कभी भी चाबी न रखें, इससे धन हानि होती है, बल्कि पर्स में लोहे की कोई भी चीज जैसे चाकू या ब्‍लेड भी कभी न रखें. इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

– पर्स में दवाइयां न रखें, इससे दवाइंयों का खर्च बढ़ जाता है और व्‍यक्ति के पास पैसा नहीं टिकता है.

– घर में कभी भी सिक्‍के यहां-वहां पड़े हुए न छोड़ें, इससे कर्ज बढ़ता है.

– पर्स में सिक्‍के संभाल कर रखें, सिक्‍कों का जेब से या पर्स से गिरना अच्‍छा नहीं माना जाता है.

– पर्स में देवी लक्ष्‍मी की धन वर्षा करते हुए फोटो रखने से हमेशा बरकत बनी रहती है.

– पैसों को कभी भी मोड़-तोड़कर नहीं रखना चाहिए, बल्कि हमेशा अच्‍छे से रखना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन्‍माष्‍टमी पर बन रहा है महा पुण्‍यदायी योग, इन मंत्रों का जाप करने से पूरी होगी मनोकामनाएं
Next post रोहित की एक गलती टीम इंडिया के लिए बनी शर्म की वजह, पहली बार हुआ ऐसा
error: Content is protected !!