May 21, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ‘Maitri Setu’ का उद्घाटन, इशारों में साधा West Bengal सरकार पर निशाना


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने ‘मैत्री सेतु’ (Maitri Setu) समेत त्रिपुरा (Tripura) के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को तीन साल पहले हटाकर त्रिपुरा के लोगों ने नई शुरुआत की थी, जिसका असर अब दिख रहा है. पीएम ने सेतु प्रोजेक्ट के पूरा होने में सहयोग देने के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार और वहां की प्रधानमंत्री का आभार भी जताया.

पीएम ने गिनाई उपलब्धियां
वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ‘मैत्री सेतु’ का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास में योगदान के लिए मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रदेश में हवाई अड्डे के लिए तेजी से हो रहे काम, समुद्र के जरिए इंटरनेट सुविधा, रेलवे लाइन पहुंचाने और जलमार्गों का हवाला दिया. वहीं पीएम ने नेशनल हाईवे, आई-वे, रेलवे और एयरवे का भी जिक्र किया.

ममता बनर्जी सरकार पर निशाना

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल सहित अन्य विपक्ष शासित राज्यों पर भी निशाना साधा. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सरकार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां डबल इंजन की सरकार नहीं है, आपके पड़ोस में ही, गरीबों, किसानों, बेटियों को सशक्त करने वाली योजनाएं या तो लागू ही नहीं की गई, या बहुत धीमी गति से चल रही है. वामपंथी सरकार के दौरान बिना कमीशन और करप्शन के काम होना मुश्किल था. वहीं अब सरकारी योजनाओं का फायदा लोगों के बैंक खाते में सीधे पहुंच रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ मैत्री सेतु के खुल जाने से अगरतला, अंतरराष्ट्रीय समुद्री बंदरगाह से भारत का सबसे नजदीकी शहर बन जाएगा वहीं इससे बांग्लादेश में भी आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ेंगे. इस समूचे क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश के बीच बिजनेस कॉरिडोर के तौर पर विकसित किया जा रहा है.’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Tamil Nadu में वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने बदले सियासी गठबंधन, AIMIM ने भी साफ की स्थिति
Next post हरियाणा में खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, BJP, JJP और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
error: Content is protected !!