May 20, 2024

लोकतंत्र को मजबूत बनाने स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका

बिलासपुर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं है। इन गतिविधियों में जिले में स्काउड गाइड रोवर रेंजर्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। जिले में स्काउट के हजारों सदस्य लोकसभा आम निर्वाचन में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वृहद अभियान चला रहे हैं और लोकसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि जिले में भारत स्काउट गाइड के रोवर रेंजर्स विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही उनहोंने बताया कि स्काउट गाइड के रोवर रेंजर्स मतदान के दिन जिले के सभी बूथों में अपनी सेवाएं देंगे। गाइड के सदस्य दिव्यांगो एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान स्थल पर ले जाने का कार्य करेंगे, साथ ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की मूलभूत सुविधाओं का भी वे ध्यान रखेंगे। श्री यादव ने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैली, रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश का प्रसार कर रहे हैं।
जिला संगठन आयुक्त श्री विजय यादव ने बताया कि स्काउट गाइड संघ द्वारा जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों में प्याऊ घर खोले गए हैं और जिले के सभी ब्लॉक के स्काउट गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनेक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा दी जा रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस ने गरीबों की समस्याओं को कभी नहीं समझा-मोदी
Next post भाजपा बताये क्यों नहीं मिला 18 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास ?
error: Content is protected !!