May 5, 2024

रातोंरात बदल गई मजदूर की किस्मत, होने वाला है मालामाल

File Photo

पन्ना. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 4 मजदूरों की किस्मत तब खुल गई जब 15 साल की खोज के बाद उन्हें पन्ना की खान में हीरा (Miners Found Diamond In Panna) मिल गया. ये हीरा 8.22 कैरेट का है. इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. जान लें कि हीरे की नीलामी (Auction Of Diamond) के बाद मिली रकम में से सरकार की रॉयलिटी और टैक्स घटाकर बचे पैसे मजदूरों को दे दिए जाएंगे.

इस दिन होगी हीरे की नीलामी

पन्ना के डीएम संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि रतनलाल प्रजापति और उसके 3 साथियों ने खान से 8.22 कैरेट का हीरा निकाल लिया है. ये खान पन्ना (Panna) के हीरापुर इलाके में है. हीरे को हीरे के दफ्तर (Diamond Office) में जमा कर दिया गया है. 21 सितंबर को हीरे की नीलामी की जाएगी.

मजदूर 15 साल से खोज रहे थे हीरा

खान से हीरा निकालने वाले रतनलाल प्रजापति के साथी रघुवीर प्रजापति ने बताया कि वो पिछले 15 साल से हीरे की तलाश कर रहे थे. लेकिन पहली बार उनके हाथ ऐसा कुछ लगा है. इससे वो बहुत खुश हैं.

हीरा मिलने से मजदूर हैं बेहद खुश

उन्होंने आगे कहा कि हीरे की नीलामी से वे अपने बच्चों को अच्छी जिंदगी देंगे और अच्छे स्कूल में पढ़ाई करवाएंगे. आर्थिक समस्या अब नहीं रहेगी. उन्होंने बहुत मुश्किलें झेली हैं.

पन्ना में हीरे का खजाना

डीएम संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पन्ना की खान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 380 किलोमीटर दूर है. अनुमान है कि पन्ना में 12 लाख कैरेट के डायमंड का रिजर्व (Diamond Reserve) है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Injured Crocodile को बचाने के लिए 25 मिनट रुकी रही Rajdhani Express
Next post दुनिया के सबसे ईमानदार शहरों की पड़ताल के लिए अनूठा प्रयोग, जानें देश के किस शहर को मिली जगह
error: Content is protected !!