May 21, 2024

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत बच्चों ने बनाई मनमोहक रंगोली

मतदान के महत्व से अवगत हुए स्कूली बच्चें

 बिलासपुर. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बच्चे कार्यक्रम से जुड़कर मतदाता जागरूकता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इसी क्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में रंगोली, पोस्टर, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की होनहार छात्राओं ने मनमोहक रंगोली, चित्रकला एवं पोस्टर बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया। मस्तूरी ब्लॉक के द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी में भी स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान कुंजल राम पटेल ने बताया कि भारत एक लोकतंत्रात्मक देश है एवं निर्वाचन उसकी जननी है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि मतदान केवल अपना मत देना नहीं बल्कि आने वाले भविष्य के प्रतिनिधि जो देश को अग्रिम विकास की ओर ले जाएंगे उनका चुनाव करने का सुअवसर है। इस बीच विद्यालय के प्राचार्य श्री फिरतू राम पैकरा, श्रीमती नीतू जायसवाल, श्रीमती दुर्गेश्वरी साह,ू श्री लखराम पटेल, श्री ओमकार प्रसाद पटेल, श्री शिव कुमार पटेल, श्री विजय कुमार पटेल, श्रीमती सत्यवती पैकरा, श्रीमती रीता श्रीवास, श्रीमती किरण पटेल, श्रीमती आशा देवी पटेल एवं सुश्री गीता चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जनता की समस्याओं रूबरू होने वार्ड में चलाया जाएगा भेंट मुलाकात अभियान
Next post स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
error: Content is protected !!