May 20, 2024

कहीं मोबाइल न कर दे आपको संक्रमित, बरतनी होगी ये सावधानियां

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के अलग-अलग वेरिएंट एक बार फिर से देश में दस्तक दे चुके हैं. ऐसे में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. सरकार अलर्ट है. सख्ती बढ़ रही हैं. संकट के समय आपको भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. सरकार द्वारा जारी किए कोरोना प्रोटोकॉल का पालने हम सभी कर रहे हैं, लेकिन अपने मोबाइल को साफ रखना भूल जाते हैं और मोबाइल वर्तमान समय में ऐसी डिवाइस बन चुका है, जिसके बिना कोई भी शख्स नहीं रह पाता है. ऐसे में मोबाइल कीटाणुरहित रखना हमारी अहम जिम्मेदारी है ताकी इस संक्रमण से हम बच सके. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम अभी किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि संक्रमण के दौर में हम अपने मोबाइल को कैसे कीटाणुरहित रखें.

दूसरे हाथों में  मोबाइल थमाने से आ सकता है संक्रमण 

आज के दौर में मोबाइल हम सभी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. ऐसे में उसे बैक्टीरिया मुक्त रखने का महत्व बढ़ जाता है. अक्सर हम अपने मोबाइल को किसी कारण के चलते दूसरे के हाथों में थमा देते हैं, जिससे दूसरे हाथों का संक्रमण मोबाइल के जरिए आप तक पहुंच जाता है. ऐसे में आपको संक्रमण काल में किसी के भी हाथ में अपना मोबाइल देने से पहले सोचना चाहिए.

समय-समय पर एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स

इसके अलावा संक्रमण काल में कोशिश करें कि समय-समय पर अपने मोबाइल को एंटी-बैक्टीरियल वाइप्स से साफ करें. इसके अलावा अगर आप कोरोना काल में घर के बाहर से आ रहे हैं तो हमेशा कोशिश यही होनी चाहिए की आप बिना अपने हाथों को सैनिटाइज किए बिना मोबाइल का इस्तेमाल ना करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गर्दा उड़ाने आया कम कीमत में धमाकेदार Laptop, तगड़ी बैटरी और धांसू स्पीकर्स, फीचर्स ऐसे कि दीवाना बना दें
Next post पूजा में इस्तेमाल करने के बाद भी महिलाएं नहीं फोड़ती नारियल, ये है असली वजह
error: Content is protected !!