March 28, 2024

आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा

बिलासपुर. आई.पी.एल. क्रिकेट मैच एवम सट्टा मटका पर सट्टा खिलाये जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश जारी किया गया था । ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र वैषणव को कार्यवाही हेतु जरूरी निर्देश दिये थे। इसी कडी में सूचना मिली की नामी खाईवाल दीपक टेकवानी फिर से रुपयों पैसों का दांव लगवाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना तस्दीक हेतु ए.सी.सी.यु. टीम द्वारा जानकारी एकत्र की गई जरूरी तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये, पुष्ट सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ए.सी.सी.यु. व थाना तारबाहर की संयुक्त टीम तैयार कर ठाकुर पान ठेला तारबाहर, पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर, डीपूपारा तारबाहर, सी.एम.डी. चैक तारबाहर से उपरोक्त आरोपी सट्टा खिलाते पकडे गये जिनके कब्जे से कुल 50990 रू नगद, 10 नग एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 02 मोटर सायकल जप्त व करीब 60 लाख रू की सट्टा पट्टी जप्त की गई है सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के नए प्रावधान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । भविष्य में भी लगातार अवैध जुआ, सट्टा, पर बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी।

पकड़ गए आरोपियों के नाम व जब्त सामान
दीपक टेकवानी पिता स्व. लक्षमण दास टेकवानी उम्र 55 वर्श सा. सिन्धी कॉलोनी कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। जप्त सामग्री नगदी रकम 40000 रू एवं 01 नग मोबाईल, सट्टा पट्टी व एक स्कुटी।
दिलीप कुमार पिता घनश्याम दास उम्र 46 वर्श सा. रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर। नगदी रकम 1500 रू, सट्टा पट्टी एवं 02 नग मोबाईल फोन।
विक्की छाबडा पिता पूरन लाल छाबडा उम्र 36 वर्श सा. राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।
नगदी रकम 1250 रू ,सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन।
नरेश कुमार सचदेवा पिता राजकुमार सचदेवा उम्र 42 वर्श सा. दीनदयाल कॉलोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। नगदी रकम 950 रू एवं सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन व एक मोटर सायकल।
मोहन कुमार ध्रुव पिता जनक राम ध्रुव उम्र 21 वर्श सा. डीपूपारा तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। नगदी रकम 2570 रू,सट्टा पट्टी, 01 नग मोबाईल फोन।
लक्ष्य गिरी गोंस्वामी पिता पवन गोस्वामी उम्र 24 वर्श सा. एफ.सी.आई. रोड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। नगदी रकम 1750 रू सट्टा पट्टी ,एवं 01 नग मोबाईल फोन।
शाहबाज अली पिता अनवर अली उम्र 23 वर्श सा. गुरू घांसीदास मंदिर के पास पुराना बस स्टैण्ड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। नगदी रकम 1770 रू एवं,सट्टा पट्टी ,02 नग मोबाईल फोन। सहनवाज खान पिता इलियास खान उम्र 23 वर्श सा. तारबाहर मस्जिद के पीछे थाना तारबाहर जिला बिलासपुर। नगदी रकम 1150 रू , सट्टा पट्टी एवं 01 नग मोबाईल फोन।

विशेष योगदान
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर उप निरी. अजय वारे, प्र. आर. बलवीर सिंह, देवमुन सिंह पुहुप आरक्षक सरफराज खान, तरूण केशरवानी, दीपक उपाध्याय, प्रशांत सिंह, निखील रॉव, बोधूराम कुम्हार, दीपक यादव, वीरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले व थाना तारबाहर स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोबाईल चोर को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post लोग मोदी के मन की बात सुनना नहीं चाहते, भाजपा जबरिया सुनवाने में लगी -कांग्रेस
error: Content is protected !!