May 21, 2024

कभी भी सिरहाने रखकर न सोएं ये चीजें, जान लें ये बेहद जरूरी Vastu Tips


नई दिल्‍ली. केवल घर वास्‍तु (Vastu) के अनुसार सही दिशा में बना लेना काफी नहीं होता है, बल्कि घर के अंदर रखीं चीजें भी सदस्‍यों की जिंदगी पर गहरा असर डालती हैं. इसी कारण वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने के स्‍थान और तरीके के बारे में भी बताया गया है. व्‍यक्ति की आदतें, उसके आसपास रखीं चीजें पॉजी‍टिव-निगेटिव एनर्जी का कारण बनती हैं. आज हम उन चीजों के बारे में जानते हैं, जो लोग अक्‍सर अपने सिरहाने रखकर सोते हैं, जबकि उनसे निकलने वाली नकारात्‍मक ऊर्जा (Negative Energy) उन्‍हें बहुत नुकसान पहुंचाती है.

सिरहाने के पास न रखें ये चीजें 

– वास्‍तु का यह अहम नियम है कि बेडरूम (Bedroom) में आइना (Mirror) न रखें. यदि रखा भी है तो उसे रात के समय ढंक दें. वरना घर में कलह होती है.

– अक्‍सर लोग रात को पढ़ते-पढ़ते किताब (Books) को सिरहाने रखकर ही सो जाते हैं. जबकि ऐसा करना गलत है. कभी भी रात को सोते समय किताब, मैगजीन, न्‍यूजपेपर आदि पढ़ने-लिखने से संबंधित चीजें रखकर न सोएं. इससे तनाव बढ़ता है.

– कई लोग सोते समय अपने सिर के पास या बेड के पास (Bedside) चप्पल उतार कर सो जाते हैं. इससे व्‍यक्ति की जिंदगी में नकारात्‍मकता आती है.

– सोते समय सिर के पास पर्स और इलेक्‍ट्रानिक चीजें गलती से भी न रखें. कई लोग मोबाइल, लेपटॉप, घड़ी सिर के पास रखकर सोते हैं. इससे कई बीमारियां होती हैं. वहीं सिरहाने रखा पर्स पैसे की तंगी का कारण बनता है.

– सिर के पास तेल रखकर सोने से कई तरह की मुसीबतें गले पड़ सकती हैं.

– पानी की बोतल या पानी से भरा कोई भी पात्र सिरहाने रखने से कुंडली में चंद्रमा पर असर पड़ता है और मानसिक समस्‍याएं झेलनी पड़ जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन राशि वालों की पुराने मित्रों से हो सकती है मुलाकात, कारोबार में होगा फायदा
Next post श्रीलंका से कैसे मात खा गई टीम इंडिया, कप्तान धवन ने इस पर फोड़ा हार का ठीकरा
error: Content is protected !!