May 21, 2024

राहुल साहू रेस्क्यू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशीलता पर एनएसयूआई ने जताया आभार

रायपुर. जांजगीर चांपा के राहुल साहू को बोरवेल से निकालने के लिए जिस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर प्रयास किए इसकी चर्चा न केवल प्रदेश बल्कि देश भर में हो रही है। सवेंदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एनएसयूआई ने आभार व्यक्त किया है । एनएसयूआई ने सुभाष स्टेडियम में 32/20 फिट का रंगोली बनाई । एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने बताया कि जिस प्रकार से दिल्ली में रहते हुए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल साहू के रेस्क्यू को लेकर पूरी तरह से सजग रहे वह कोई परिवार का सदस्य ही करता है, रेस्क्यू के लिए न केवल छत्तीसगढ़ की पूरी सुविधाएं दी गई बल्कि अन्य राज्यों के विशेषज्ञों से भी मदद ली गई। उनकी सजगता उनकी सरलता यह बताता है कि वे कितने संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ का हर एक परिवार उनका अपना ही परिवार है । आज हमने रंगोली के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सर्व मंगला बिहार में फिर चलेगी नाव, पढ़ें पूरी खबर
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!