May 21, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि : कलेक्टर बिलासपुर द्वारा जिले के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के मासिक एवं दैनिक न्यूनतम वेतन, परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का पुनः निर्धारण किया गया है। यह निर्धारण 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2022 तक के लिये किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को अब प्रतिमाह 9800 रूपये, और जोन ‘स’ के श्रमिकों को 9540 रूपये प्राप्त होगा। पार्ट टाइम चार घंटे काम करने पर जोन ब के श्रमिकों को 327 रू. एवं जोन स के श्रमिकों को 318. रू. मिलेंगे। इसी प्रकार अर्द्धकुशल श्रेणी जोन ब के श्रमिकों को 10450 और जोन स के श्रमिकों को 10190 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे। पार्ट टाइम चार घंटे जोन ब के श्रमिकों को 348 और जोन स के श्रमिकों को 340 रूपये मिलेंगे। उच्च कुशल श्रेणी में श्रमिकों जोन ब के श्रमिकों को 12010 रूपये और जोन स के श्रमिकों को 11750 रूपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।पार्ट टाईम चार घंटे काम करने पर जोन ब के श्रमिको को 400 रूपए तथा जोन  स के श्रमिकों को 392 रूपए मिलेंगे।

आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने दस्तावेजों का किया जा रहा परीक्षण :  जिले के अंतर्गत  दिवगंत शासकीय सेवक के आश्रितों को  अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए प्रस्तुत आवेदनों एवं दस्तावेजों का समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुरूप परीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में मस्तूरी विकासखंड के  प्राथमिक शाला दलदली के दिवगंत शासकीय सेवक श्री अंजोर दास मोहले के आश्रित परिवार की सूची में से पत्नी श्रीमती सरिता बाई की नियुक्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत  दिवगंत शासकीय सेवक स्व. मुरलीधर सिंह के आश्रित परिवार के सदस्य कोटा के बिरगहनी गांव के निवासी सावित्री बाई का आवेदन प्राप्त हुआ है। दिवगंत शासकीय सेवक सहायक शिक्षक स्व. कपिलनाथ आर्मो के परिवार से चपोरा गांव की निवासी श्रीमती मीरा आर्मो ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवगंत शासकीय सेवक स्व. मनोज कुमार भारद्ववाज के परिवार से मस्तूरी के गांव ध्रवाकारी निवासी  एम.लिंकन भारद्ववाज ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। इसी प्रकार भृत्य के पद पर कार्यरत शासकीय सेवक स्व. संपत सिंह की मृत्यु पर कोटा के टेंगनमाड़ा निवासी पुत्र यशवंत कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक ने आम जनता से अपील की है कि उपरोक्त दिवगंत शासकीय सेवको के आश्रित परिवार मे से किसी भी सदस्य के केंन्द्र या राज्य के शासकीय सेवा में कार्यरत होने की जानकारी मिलने पर तत्काल डाक के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर बिलासपुर के पुराना कम्पोंजिट बिल्डिंग स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवगत कराए।

तखतपुर बुनकर सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 24 जून तक : बिलासपुर 17 जून 2022/ बुनकर सहकारी समिति मर्यादित तखतपुर की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 24 जून तक समिति प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार कौशिक के पास समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 जून 2022 को किया जाएगा।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 44.2 मि.मी. वर्षा दर्ज  : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक  44.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 43.6 मि.मी., बिल्हा में 47.7 मि.मी., मस्तूरी में 33.8 मि.मी., तखतपुर में 53.3 मि.मी., कोटा तहसील में 42.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जल स्तर बढ़ने पर बांगो बांध माचाडोली से छोड़ा जाएगा पानी : बारिश के दौरान मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर बढ़ने पर गेट खोला जा सकता है। इसके लिए आम जनता को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए है। मिनीमाता बांगो बांध कार्यालय से मिली जानकारी के  अनुसार वर्तमान स्थिति में बांगो बांध में लगभग 50 प्रतिशत जल भराव है। अधिक वर्षा कीे स्थिति में जल स्तर बढ़ने पर गेट  खोलकर हसदेव नदी में जल प्रवाहित किया जा सकता है। कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग मिनीमाता बांध माचाडोली द्वारा सभी आम जनता, ग्रामीणों, हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र में आने वाले गांव बांगो, चर्रा, पोंड़ी उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाड़ा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनमुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाठा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा, सिरकीकला, के लोगो को अपनी स्थापित चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश जारी किए गए है। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयों, संस्थानों व ट्रक, ट्रेक्टर इत्यादि वाहन मालिक को आगाह किया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों, सामग्री, वाहन मशीनरी को सुरक्षित रख लें ताकि किसी प्रकार की कोई क्षति न हो पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राहुल साहू रेस्क्यू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संवेदनशीलता पर एनएसयूआई ने जताया आभार
Next post सेना में अग्निवीर भर्ती योजना पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछे 11 सवाल
error: Content is protected !!