May 19, 2024

Youtube के इस खास फीचर ने मचाया तहलका, यूट्यूब के साथ चला सकेंगे दूसरे एप्स, यह फीचर है सिर्फ इनके लिए

नई दिल्ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी और प्रचलित वीडियो स्ट्रीमिंग एप है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सब यूट्यूब चलाना जानते हैं और यूट्यूब सभी की पसंद के हिसाब से वीडियो देता है. हालांकि इस एप के कुछ फीचर्स यूजर्स के लिए असुविधा भी पैदा करते हैं. इस एप का बैकग्राउन्ड में न चल पाना एक ऐसा फीचर है. हम आपके लिए इसी से जुड़ी एक खुशखबरी लेकर आए हैं. यूट्यूब के नए फीचर से कुछ यूजर्स की यह शिकायत दूर हो जाएगी. चलिए देखें कैसे…

क्या है यह नया फीचर 

यूट्यूब ने नये फीचर के तहत अपने एप पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को जारी कर दिया है. भारत में भी यह मोड आ गया है. इस मोड से यूजर यूट्यूब पर की वीडियोज को मिनी प्लेयर में चला सकेंगे और फिर अपने फोन पर दूसरे एप्स को यूट्यूब के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. इसकी पुष्टि कंपनी ने गैजेट्स 360 को दी है.

किसे मिलेगा यूट्यूब का पिक्चर-इन-पिक्चर मोड 

यूट्यूब के इस शानदार फीचर के प्रयोग करने के लिए आपको दो शर्तों पर खरा उतरना होगा. एक, आपके पास यूट्यूब प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन होन आवश्यक है और दूसरा यह, कि आप iOS यानी एप्पल यूजर होने चाहिए. अगर इनमें से एक भी शर्त को आप पूरा नहीं करते हैं तो आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे. जैसा कि जून में कंपनी ने घोषित किया था, इस पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स की टेस्टिंग के लिए विश्व भर में रोल-आउट किया जा चुका है. आपको बता दें कि यह टेस्टिंग राउन्ड 31 अक्टूबर तक चलेगा.

iOS यूजर कैसे करें इस मोड का इस्तेमाल    

यूट्यूब के इस मोड को इस्तेमाल करने के लिए अपकों यूट्यूब के टेस्टिंग राउन्ड का हिस्सा बनना पड़ेगा. फॉलो कीजिए इन सरल स्टेप्स को, और Pip मोड का मजा उठाइए…
• अपने वेब ब्राउजर पर अपने यूट्यूब प्रीमियम के अकाउंट में साइन-इन करें
• फिर www.youtube.com/new पर जाएं
• ‘picture-in-picture on iOS’ ऑप्शन पर क्लिक करें
• इसके अंदर आपको ‘try it out’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर जाएं
• जैसे ही टेस्टिंग के लिए साइन-अप की प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो अपने फोन की यूट्यूब एप को खोलें
• उस पर अपनी मनपसंग वीडियो चलाएं और iPhone के होम बटन को दबाएं
• PiP मोड चल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पाचन तंत्र को मजबूत बनाना है तो फॉलो करें यह टिप्स, नहीं होगी कोई परेशानी
Next post Samsung ने लॉन्च की Galaxy Watch 4 और Galaxy Buds 2, खरीदने पर मिल रहा है करीब 5 हजार का Cashback, जानिए सबकुछ
error: Content is protected !!