March 29, 2024

काले स्विच बोर्ड को सिर्फ 5 मिनट में ऐसे करें साफ, लगेगा बिल्कुल नए जैसा

घर की साफ-सफाई पर हर कोई ध्यान देता है और लोग समय-समय पर घर में रखी चीजों को साफ करते रहते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिकल स्विच और स्विच बोर्ड को साफ करने पर ज्यादा लोग ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से घर में लगे इलेक्ट्रिकल स्विच और स्विच बोर्ड इतने काले हो जाते हैं कि काफी गंदे नजर आने लगते हैं. अगर आपके भी घर में लगे स्विच बोर्ड गंदे हो गए हैं और उनपर दाग-धब्बे लग गए हैं तो आपको ऐसा हैक बता रहे हैं, जिससे स्विच बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे.

सबसे पहले पावर सप्लाई करें बंद

काले पड़े स्विच बोर्ड की सफाई (Electrical Switches Cleaning) करने से पहले सबसे जरूरी काम है कि पावर सप्लाई को बंद कर दें, वरना आपको करंट लग सकता है. पावर सप्लाई (Power Supply) बंद करने की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को भी दे दें, ताकि सफाई के दौरान गलती से भी पावर ऑन ना कर दे.

टूथपेस्ट से नए जैसा चमकने लगेगा स्विच

टूथपेस्ट दांत साफ करने के अलावा कई अन्य चीजों को साफ करने में काम आता है और स्विच बोर्ड को भी साफ (Switch Cleaning Tips) करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. टूथपेस्ट से स्विच बोर्ड पर लगे दाग-धब्बे और गंदगी को एकदम क्लीन कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर साफ करें स्विच बोर्ड

इलेक्ट्रिकल स्विच और स्विच बोर्ड को साफ करने (How to Clean Electrical Switches) के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 3-4 चम्मच टूथपेस्ट लें और इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें. इसके बाद इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर एक लेप तैयार कर लें और इसे स्विच बोर्ड पर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 10 मिनट के बाद स्विच बोर्ड को टूथब्रश या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ करें और फिर कपड़े से पोंछ दें. इसके बाद इलेक्ट्रिकल स्विच और स्विच बोर्ड एकदम नया जैसा दिखने लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोजाना करें यह एक्सरसाइज, एकदम स्वस्थ रहेगी आपकी किडनी
Next post शख्स ने रिश्ता टूटने के बाद इस जुगाड़ से की Ex-Girlfriend की जासूसी, आप भी हो जाएंगे हैरान
error: Content is protected !!