May 20, 2024

Jio को लगा 440V का झटका! एक महीने में छोड़ा दो करोड़ लोगों ने साथ, जानिए क्या हाल है Airtel-Vi का

नई दिल्ली. रिलांयस जियो (Reliance Jio) को सितंबर में तगड़ा झटका लगा है. सितंबर महीने में करोड़ों लोगों ने जियो (Jio) का साथ छोड़ दिया है. सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा आकड़े जारी किए हैं, जहां इस चीज का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल (Airtel) ने सितंबर के महीने में 2.74 लाख से अधिक एक्टिव यूजर जोड़े, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 1.9 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने 10.8 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए.

सितंबर में हुआ Jio को नुकसान

एयरटेल ने वायरलेस ग्राहकों का 0.08% मार्केट शेयर हासिल किया, जबकि सितंबर में Jio के यूजर बेस में 4.29% की गिरावट आई. अगस्त के 1.18 बिलियन से सितंबर के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 1.16 बिलियन हो गई, जिससे मासिक गिरावट दर 1.74% दर्ज की गई. बता दें, कि Airtel और Vodafone-Idea ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. एयरटेल की बढ़ी हुई दरें 26 नवंबर से और वोडाफोन-आइडिया की 25 नवंबर से लागू होंगी.

डाउनलोड स्पीड में Jio निकला आगे

ट्राई ने इस महीने की शुरुआत में यह भी कहा था कि रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड दी, जो ट्राई के 4जी चार्ट के अनुसार 20.9 एमबीपीएस थी, उसके बाद वोडाफोन आइडिया ने 14.4 एमबीपीएस की औसत डाउनलोडिंग स्पीड की पेशकश की और एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस की स्पीड दी.

डेटा स्पीड में Vi ने मारी बाजी

वोडाफोन आइडिया 7.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड सेगमेंट में सबसे ऊपर है. वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो 6.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल 4.5 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सावधान! आपके Smartphone पर डाका डालने आ रहा है ‘Joker’, इन 14 Apps को तुरंत करें Delete
Next post अगर आपका नाम भी इन अक्षरों से शुरू होता है, तो जान लें अपने बारे में कुछ खास बातें
error: Content is protected !!