April 16, 2024

ODI सीरीज के लिए गौतम गंभीर ने चुनी भारत की Playing 11

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं, वनडे सीरीज की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करेगी. अब इससे पहले ही भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. वहीं, उन्होंने एक स्टार क्रिकेटर को बाहर का रास्ता दिखाया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग 

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर गौतम गंभीर ने ESPNक्रिकइंफो पर वनडे सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने कहा, ‘पारी की शुरुआत के लिए ईशान किशन और रोहित शर्मा के आगे देखना मुश्किल है. विराट कोहली नंबर तीन पर उतरेंगे. सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर और श्रेयस अय्यर पांचवे नंबर पर खेलेंगे.’ साल 2022 में सूर्यकुमार यादव में टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘श्रेयस अय्यर को 5 नंबर पर देखना शानदार फॉर्म में हैं. उनके लिए पिछला डेढ़ साल बेहतरीन रहा है. हां शॉर्ट बॉल के खिलाफ कुछ समस्या रही है. वहीं, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या को देख सकते हैं.’

ईशान किशन ने दिखाया दम

बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन ने वनडे मैचों तूफानी दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया में उन्होंने जगह पक्की कर ली. शुरुआत में उन्हें शुभमन गिल से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन श्रीलंका सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए सुपरस्टार ओपनर शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है.

केएल राहुल को साल 2022 में तीनों ही फॉर्मेट में भारत का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए. अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विक्की कौशल पिज्जा-बर्गर खाकर ऐसे बना लेते हैं मस्त बॉडी
Next post कमलनाथ ने किया खुलासा, 2024 में कांग्रेस की तरफ से कौन होगा PM पद उम्मीदवार
error: Content is protected !!