May 22, 2024

दाग-दब्बों से छुट्टी पाने ऐसे लगाएं दही

अगर आप स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से निजात चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में आज हम आपके लिए दही के फायदे लेकर आए हैं. ये जितना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, उतना ही स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. खास बात ये है कि दही हर स्किन टाइप के लोगों के काम की चीज है. यह एक एक अच्छा स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine) फार्मूला है.

स्किन के लिए फायदेमंद है दही
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दही ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड चेहरे के पिंपल्स दूर करने में मदद करता है. साथ ही दही त्वचा को नमी भी पहुंचाती है,

चेहरे पर दही लगाने के फायदे

  1. झुर्रियां कम होती हैं
  2. स्किन मॉश्चराइज होती है
  3. डार्क सर्कल कम होते हैं
  4. स्किन टोन सही रहती है
  5. मुंहासों से बचाव होता है
  6. बड़े पोर्स होते हैं कम
  7. सन डैमेज से बचाव

चेहरे पर दही लगाने का सही तरीका 
मुंहासों और झुर्रियों से बचने के लिए आप सीधे 2 चम्मच दही चेहरे पर लगा सकती हैं. हल्के हांथों से मसाज करने के 10 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

स्किन टाइप के अनुसार इस्तेमाल करना जरूरी

दही और खीरे का फेस पैक किसी भी टाइप की स्किन के लिए अच्छा होता है. नॉर्मल या रूखी स्किन वालों के लिए दही और शहद का फेस पैक बढ़िया रहता है. वहीं ऑयली स्किन वाले दही और बेसन, दही और नींबू या दही और संतरे के छिलके के पाउडर से बना फेस पैक यूज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने पुराने छात्रों को दिया दुबारा पेपर देने का तोहफा : अतुल सचदेवा सीनियर जर्नलिस्ट
Next post गर्मियों में नारियल पानी का सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदे
error: Content is protected !!