May 21, 2024

सोने से पहले करें ये 5 काम, चमक जाएगा फेस

आज के दौर में हर कोई एक सॉफ्ट स्किन चाहता है. लेकिन सही स्किन केयर रूटीन नहीं होने से स्किन काफी ड्राय और डल नजर आती है. ड्राय फेस से छुटकारा पाने के लिए लोग सुबह मॉयश्चराइजर जरूर लगाते हैं, लेकिन रात को चेहरे की देखभाल करना जरूरी नहीं समझते हैं.

अगर आप भी ये गलती कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि सुबह से ज्यादा रात में किया जाने वाले स्किन केयर रूटीन ज्यादा प्रभावी और कारगर होता है.  एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खासकर रूखे और बेजान चेहरे को नाइट स्किन केयर की जरूरत पड़ती है. नीचे कुछ टिप्स आपको बता जा रहे हैं, जो नाइट स्किन केयर में आपके काम आ सकते हैं. जानिए…

1. सबसे पहले मेकअप रिमूव करें 
नाइट स्किन केयर का पहला स्टेप सुबह का मेकअप हटाना है. इसके लिए आप मिसेलर वॉटर, माइल्ड मेकअप रिमूवर और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेकअप हटाने से स्किन ड्राई नहीं होती.

2. चेहरे को साफ करना जरूरी है
मेकअप रिमूव करने के बाद आपको चेहरे की सफाई करनी चाहिए. इसके लिए आप किसी भी माइल्ड क्लींजर का यूज कर सकते हैं. जब चेहरे की क्लींजिंग की जाती है तो स्किन पर जमा सारा डर्ट आसानी से निकल जाता है और चेहरा साफ, डर्ट फ्री बनता है.

3. चेहरे पर टोनर लगाना जरूरी
जब आपका चेहरा क्लीन हो जाए तो उस पर टोनर अप्लाई करें. क्योंकि टोनर चेहरे को स्मूद बनाता है और स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है. ड्राई स्किन वालों के लिए हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करना चाहिए, ऐसा करने से स्किन में नमी बनी रहेगी.

4. सीरम भी अप्लाई करें
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फेस पर सीरम लगाने से स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं. आप अपनी स्किन प्रॉब्लम के अनुसार सीरम चूज कर सकते हैं. जैसे एंटी एक्ने, एंटी एजिंग या फिर ऑयल कंट्रोल सीरम.

5. मॉयश्चराइज भी है जरूरी
अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं तो मॉयश्चराइज अधिक जरूरी हो जाता है. इसके लिए आप पोषक तत्वों से भरपूर ऑयल का यूज कर सकते हैं. इससे स्किन रिपेयर होगी, डैमेज होने से बचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यह आसन करने से मिलेगा तनाव से छुटकारा, जानें आसान विधि
Next post 3 हजार रुपये में घर लाएं Samsung का 24 हजार का 5G Smartphone
error: Content is protected !!