May 23, 2024

ये 5 चीजें तेजी से घटाती हैं वजन, पेट हो जाएगा अंदर

मोटापे से परेशान ज्यादातर लोग वजन कम करने के लिए क्या कुछ नहीं करते, कोई जिम में घंटों तक पसीना बहाता है तो कोई डॉक्टरों के पास जाकर दवा कराता है, जबकि कुछ लोग भूखा रहना तक शुरू कर देते हैं, जो सही विकल्प नहीं है. अगर आप मोटापे के शिकार हैं और वजन कम करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है.

वजन कम करना क्यों जरूरी
आयुर्वेद डॉक्टर के अनुसार, जितना जल्दी हो सके मोटापे को कंट्रोल किया जाना चाहिए, क्योंकि मोटापे के चलते कई बीमारियां आपको घेर सकती हैं.

  • हृदय रोग
  • उच्च रक्तचाप
  • यूरिक एसिड का बढ़ना
  • डायबिटीज

वजन घटाने के लिए इन चीजों का सेवन करें 

दालचीनी का सेवन
एक शोध के अनुसार, दालचीनी में सिनसामाल्डिहाइड तत्व मौजूद होता है, जो फैटी विसरल टिश्यू के मेटाबॉलिज्म को उत्तेजित करता है, जिससे बेली फैट को कम करने में मदद मिलती है. नियमित तौर पर दालचीनी का सेवन या फिर इसकी चाय पीने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है.

गाजर का सेवन
गाजर भी वजन कम करने में मददगार है. इसमें फाइबर की मात्रा अच्छी-खासी होती है, यह लंबे समय तक पेट को भरे रखता है. लिहाजा सर्दियों के मौसम में बेली फैट को कम करने के लिए आप गाजर के जूस या फिर सूप का सेवन कर सकते हैं.

इलायची का सेवन
इलायची में पाया जाने वाला मेलाटोनिन, मेटाबॉलिक रेट बढ़ा देता है. जिससे शरीर काफी तेजी से फैट बर्न करने लगता है. आप रोजाना रात में सोने से पहले 4 इलायची को गुनगुने पानी के साथ खा लें. नियमित तौर पर ऐसा करने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा.

सौंफ से वजन होगा कम
डॉक्टर कहते हैं कि आप सौंफ की मदद से वजन कम कर सकते हैं. सौंफ फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स का भरपूर स्रोत है, ये सभी फैट को बर्न करने में मदद करते हैं और इस तरह सौंफ वजन कम करने में सहायता करता है. सौंफ फूड के पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ाकर पाचन और मेटाबोलिज्म में सहायता करता है. सुबह उठकर आप सौंफ पानी गुनगुना पानी पीना शुरू करें.

दही से वजन होगा कम
दही भी वजन कम करने में मददगार है. यह एक लो कार्ब और हाई प्रोटीन फूड है, जो वेट लॉस के लिए ये बेस्ट फूड्स में से एक है. दही में मौजूद प्रोटीन लीन मसल मास को बनाए रखने और तोंद कम करने में हेल्पफुल होता है. इस लिहाज से दही वजन घटाने में मदद करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सदस्यता अभियान हेतु कांग्रेस ने बनाया प्रभारी
Next post सुबह-सुबह करें इस चाय का सेवन, कई बीमारियां रहेंगी दूर, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
error: Content is protected !!